भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने आईटीआई पास के लिए निकाली भर्ती, कोई आवेदन शुल्क नहीं

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने 150 आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की आखिरी तारीख 16 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 


एलिजिबिलिटी
इन पदों के लिए अप्लाय कर रहे कैंडिडेट्स आईटीआई पास होगा चाहिए। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।


पदों का वितरण- 150 पद

























































पदसंख्या
फिटर16
टर्नर04
इलेक्ट्रिकल14
इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक19
मशीनिस्ट05
ड्राफ्ट्समैन(सिविल)04
ड्राफ्ट्समैन( मैकेनिकल)09
रेफ्रिजिरेशन04
इलेक्ट्रोप्लेटर (पुरूष)04
वेल्डर02
सीओपीए

69


कुल150


आवेदन की आखिरी तारीख- 16 मार्च


आयु सीमा 
उम्मीदवार उम्र 21 साल के अंदर होनी चाहिए। आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।


सिलेक्शन प्रोसेस
इसके लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा, चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Official Notification जरूर चेक करें।


सैलरी 
वेतनमान 7285 - 8196/-