राजनीति / जेपी नड्डा से मिले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, दिल्ली चुनाव को लेकर की चर्चा

पानीपत। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रविवार को भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा से दिल्ली में मिले। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह चर्चा दिल्ली चुनाव में भाजपा और जजपा के गठबंधन को लेकर की गई है। जजपा का हरियाणा में भाजपा से गठबंधन है, वे बाहरी दिल्ली में भी कुछ सीटों पर भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि जजपा ने दिल्ली में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है और मैनिफेस्टो कमेटी भी गठित कर दी है। 


गौरतलब है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत जजपा के अधिकतर नेता इस समय दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। चर्चा है कि जजपा हरियाणा से सटी करीब 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दुष्यंत चौटाला ने जेपी नड्डा से मुलाकात कर अब गठबंधन की गेंद भाजपा के पाले में डाल दी है।